उत्तराखण्ड
आप के दिमाग में कहीं आप पार्टी का कब्जा तो नहीं, बिजली गारन्टी के बहाने जानिए आप का सच…
आम आदमी पार्टी द्वारा आम जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के सभी तरीक़े आजमाएं जा रहें हैं। राज्य में मुफ्त की बात करने वाली आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से विजन विहीन है, क्योंकि इनके पास रोजगार और पलायन को लेकर ठोस रणनीति नहीं है। बिजली गारंटी अभियान के चलते आम आदमी की सभी डिटेल एप के माध्यम से पार्टी अपने पास रख रही है। ताकि आप पार्टी वोटरों का आंकलन कर सके, वोटरों को लुभाने के तरीकों में बिजली गारंटी कार्ड पहली सीढ़ी है।
देवभूमि की देवतुल्य मतदाता के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने व उन्हें अपने पक्ष में रखने को लेकर काम किया जा रहा है। साफ तौर पर आम आदमी पार्टी द्वारा कहा जा रहा है कि जब उनकी सरकार आएगी तो पार्टी उनको लाभ पहुचायेगी जिनके द्वारा बिजली गारन्टी के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया हो, यानी पार्टी को उन लोगों से मतलब नहीं होगा जो बिजली गारन्टी कार्ड का रजिस्ट्रेशन नहीं करते है। यह भी सरासर पक्षपात की भावना को जन्म देने के साथ ही दूसरों के प्रति हीन भावना उत्पन्न करने का कार्य करता है। अब पार्टी द्वारा आम जनता के ब्रेन मैपिंग की कोसीस की जा रही है, ताकि वह इनके मुफ़्तख़ोरी के जाल में आ फसे…
आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली गारन्टी अभियान में मतदाताओं से ली जाने वाली जानकारी से पार्टी देवभूमि की जनता का मन टटोलने का काम कर रही है। इसी बहाने से मोबाइल नम्बरों को एकत्र कर पार्टी अपने हित साधने का काम करेगी। आम आदमी की नस पकड़ कर पार्टी द्वारा मुफ्त का लालच देकर वोटरों को अपने पक्ष में लाने की जुगत में लगी है।
उत्तराखण्ड की जनता पर दिल्ली के फॉर्मूले को अपनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा काम किया जा रहा है। भाजपा की तर्ज पर आप की भी मीडिया सेल एक्टिव हो गई है, जिनका मुख्य कार्य ही पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना और आम जनता को गलत तथ्यों के साथ भ्रमित करना होता है। आप द्वारा जब से राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करते ही, दिल्ली से संचालित सोशल साइट्स पर चलने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एक्टिव हो गए हैं।