उत्तराखण्ड
पार्टी ने अगर भरोसा जताया तो जीतकर दिखाऊंगा हल्द्वानी विधानसभा : डब्बू
हल्द्वानी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे हॉट सीट बनने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी तो वहीं भाजपा इस पर अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी।
स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश हल्द्वानी विधानसभा सीट 2002, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में जीतकर विधानसभा गई थी तो 2007 में इंदिरा ह्रदयेश को भाजपा के कद्दावर नेता बंशीधर भगत से हार भी देखनी पड़ी है, ऐसे में इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद भाजपा या सोचती है, कि हल्द्वानी सीट पर अब आसानी से जीत सकती है।
ऐसे में हल्द्वानी सीट से भाजपा के कई दावेदार अपनी दावेदारी को प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व लगातार पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हल्द्वानी के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रोफेसर अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने भी हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
अनिल कपूर ‘डब्बू’ भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं, छात्र राजनीति से भाजपा की मुख्यधारा तक का सफर काफी चुनौतियों के बीच रहा। गरीबों और असहायो कि अनिल द्वारा हमेशा से मदद की जाती है, वह युवाओं में काफी लोकप्रिय होने के साथ साथ ऊर्जावान हैं।
अनिल कपूर ‘डब्बू’ पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बेहद करीबी भी हैं, जिससे उनको विधानसभा चुनाव में काफी लाभ मिल सकता है, डब्बू ने संगठन को हमेशा से मजबूत करने की दिशा में काम किया है। वह पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का काम करते रहते हैं, ऐसे में अनिल डब्बू हल्द्वानी से भाजपा के लिए बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं।