उत्तराखण्ड
अगर कोविड कर्फ्यू में चाहिए आपको शराब, तो आप करें ये काम…
हल्द्वानी। जी हां शराब के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप को निर्धारित रेट में शराब चाहिए तो आपको प्रातः 4 बजे उठने की आदत डालनी होगी। ये हम नही कह रहे है, ये शराब की दुकानो के संचालक के अघोषित नियम है। कोरोना कर्फ्यू के चलते तीरथ सरकार ने शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पावंदी लगाई हुई है। सीएम की घोषणा धरातल में उतरे ओर प्रदेश सरकार के राजस्व में भी कमी न आये इसके लिए तथाकथित अधिकारियों ने रास्ते खोजते हुए बैक डोर से शराब तस्करो को छूट दे दी है। बकायदा डोर टू डोर शराब लोगो तक पहुच रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए कच्ची शराब भी उपभोगताओं तक पहुचाई जा रही है। वरना क्या वजह है कि पिछले लॉकडाउन में सरकार इस बात की दुहाई दे रही थी कि शराब बंदी से राजस्व बड़ा नुकसान ही रहा है।