उत्तराखण्ड
मलाईदार पोस्टिंग बचाने की लॉबिंग में जुटे आईएएस व आईपीएस, संघ व बीजेपी नेताओं की कर रहें परिक्रमा।
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर यह साफ संकेत नौकरशाही को दिए है कि बेलगाम नौकरशाही अब सुधर जाए, वरना उनको सुधार दिया जाएगा।
त्रिवेंद्र सरकार के बाद तीरथ सरकार में अपनी पैठ जमा चुके मुख्य सचिव ओमप्रकाश को नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हटाकर प्रदेश में एक बड़ा संदेश दिया है।
ओमप्रकाश की जगह एसएस संधू को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री की तरफ से यह साफ संकेत आ गए हैं, कि जल्द कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पर कतरे जाएंगे।
कुछ बड़े जिले के डीएम और एसएसपी पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। मुख्य सचिव को हटाए जाने के बाद से कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों द्वारा संघ व भाजपा के नेताओं की परिक्रमा करनी शुरू कर दी है।
अब ऐसे में देखना होगा कि किस आईएएस और आईपीएस अधिकारी की परिक्रमा संघ और भाजपा के नेताओं को समझाने में सफल होगी। अब तक मुख्यमंत्री व सरकार की अधिकारियों द्वारा जितनी ज्यादा चापलूसी की जाती थी उतनी अच्छी मलाईदार पोस्टिंग दी जाती थी, अब बिल्कुल उलट होने के संकेत नज़र आ रहें हैं।