Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : हरक सिंह के खिलाफ सिख समाज में भारी आक्रोश,जमकर नारेबाजी के साथ फूंका पूतला…


देहरादून में अधिवक्ताओं के चल रहे धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा एक सिख अधिवक्ता पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरे देश के सिख समाज में भारी रोष है। इसी घटना के विरोध में आज दिनांक 07 दिसम्बर को हल्द्वानी सिख समाज द्वारा बुद्ध पार्क हल्द्वानी में हरक सिंह रावत के विरोध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। गुरुप्रीत प्रिंस ने कहा कि 12 बजे मजाक का विषय नहीं है, यह सिख इतिहास का गौरव है। सिख फेडरेशन के गगनदीप कोहली ने कहा कि धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गगन सयाली ने कहा कि हरक सिंह गुरुद्वारा साहिब में जाकर सार्वजनिक रूप से सिख समाज से माफी मांगे। इस दौरान परमजीत सिंह पम्मा, मनप्रीत सेठी, अमन कोहली, कुलविन्दर सिंह, तरन बिंद्रा, बलविंदर सिंह, बलबीर सिंह, मनिंदर सिंह, मनजीत सिंह, अमनदीप सिंह, कंवलजीत रेखी, पुनीत सबरवाल, कमलदीप, दिलप्रीत सिंघ, बलजीत आनंद, रविंद्रपाल सिंह हेमी, सुरेन्द्र सेठी, , इकजोत कालरा, मनदीप सिंह, हरजस सिंह, विक्की सेठी, रिम्पी, तरन सेठी, मन्नू सयाली, अमनदीप पिंडी, अमरजीत आनंद, सुमित सबरवाल, जसप्रीत गुजराल, गुरजीत कोहली, हरमीत बिंद्रा, अमरजोत सेठी,नवजोत सिंह, गुरविंदर सिंह, जसप्रीत सेठी,मोहन पाठक, नीरज बिष्ट, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]