उत्तराखण्ड
ऋषिकेश- मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने यहां की गंगा आरती, पढ़िए पूरी ख़बर
ऋषिकेश- फिल्म और सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मेगास्टार अमिताभ बच्चन जी ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। दुनिया के कई उत्कृष्ट पुरस्कार, शोहरत और उपलब्धियां हासिल करने के पश्चात भी कर्मयोगी जीवन जीने वाले बच्चन ने बड़ी ही विनम्रता और सहजता से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।
ज्ञात हो कि 26 व 27 मार्च को परमार्थ निकेतन परिसर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों ने निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म गुडबाय के कुछ दृश्यों को परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में फिल्माया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी के सुपुत्र मेगास्टार अमिताभ बच्चन का परमार्थ निकेतन में अभिनन्दन करते हुये कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किये।
बच्चन परिवार ने भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। हरिवंश राय बच्चन जीवन और यौवन, सत्य और सौन्दर्य तथा प्रेम के अप्रतिम कवि थे, जिन्होंने भारतीय काव्य और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान दिया। परमार्थ मीडिया प्रवक्ता ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन जी 20वीं सदी के महान कवि थे, जिनकी कवितायें आज भी हर उम्र के लोगों के दिल को छू लेती हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में अविस्मरणीय योगदान दिया और आज 21वीं सदी में उनके सुपुत्र अमिताभ बच्चन की अदाकारी की पूरी दुनिया कायल है और वे एक दिग्गज अभिनेता है। बच्चन ने भारतीय सिनेमा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरे विश्व में लोग आज भी उनकी प्रतिभा के कायल हैं।
स्वामी जी ने कहा कि हमारा उत्तराखंड फिल्मों के लिये बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियाँ व माँ गंगा जी का पावन तट अपने आप में एक बेस्ट डेस्टिनेशन है जो की अब दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है। अब तक उत्तराखंड में अनेक फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है और आगे भी हमें अपने प्यारे प्रदेश को दुनिया का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाये रखने के लिये हमें पहाड़ों की संस्कृति, संस्कारों के जीवंत बनाये रखने के साथ इस प्रदेश को हरित और स्वच्छ बनाये रखना होगा। स्वामी जी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को रूद्राक्ष का पौधा, रूद्राक्ष की माला और सद्साहित्य भेंट किया।