उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : राष्ट्रीय खेलों के समापन में भव्य और दिव्य रोड शो देख गदगद हुए गृह मंत्री अमित शाह(वीडियो)
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज भव्य समापन हो गया है, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन करने वाली धामी सरकार और उसके विभाग के अधिकारियों की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन करके देश में अपनी एक नई पहचान बनाई है वहीं गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान हल्द्वानी शहर की जनता,स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तिकोनिया चौराहे से लेकर स्टेडियम तक पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा के साथ अमित शाह का भव्य स्वागत किया, जिसे देखकर गृह मंत्री अमित शाह काफी गदगद नजर आए ऐसे में उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंची स्वयं सहायता समूह आंगनबाड़ी की महिलाओं और शहर की जनता का धन्यवाद भी किया हल्द्वानी नगर निगम द्वारा गृहमंत्री के रोड शो और स्वागत को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई थी ऐसे में आज गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो बेहद शानदार रहा,रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे।



