उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भाजपा युवा मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
हल्द्वानी: भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा और कार्तिक चौहान के नेतृत्व में संगम बैंक्वेट हॉल में भव्य युवा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुकसाल, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कनिष्क ढींगरा, नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, और नगर महामंत्री करन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सभी नेताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए होली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने कहा कि “युवा शक्ति किसी भी देश की रीढ़ होती है, और हमें अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर समाज को मजबूत बनाना है।”
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। यह आयोजन न केवल होली के त्योहार को उत्साहपूर्वक मनाने का जरिया बना, बल्कि युवाओं को एकजुट करने और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया।




