उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सीएम पुष्कर धामी के लिए ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर होंगे साबित,भू कानून और भौगोलिक स्वरूप को नहीं बिगड़ने देगी धामी सरकार : हेमंत द्विवेदी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने राज्य में विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अथक प्रयासों पर बोलते हुए कहा कि उनके ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम धामी राज्य के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं और देवभूमि का भौगोलिक स्वरूप को नहीं बिगड़ने देंगे। वही सीएम धामी के नेतृत्व में अगले बजट सत्र तक सशक्त और वृहद भू कानून लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बाहरी लोगों को भूमि खरीदने के लिए ढाई सौ वर्ग मीटर तक भूमि खरीद की छूट के चलते इस व्यवस्था के दुरूपयोग की आशंका है। इसमें धामी सरकार बेहद सख्त हो गई है और राजस्व विभाग ऐसे लोगों की जांच कर रहा है। जांच में अगर दुरुपयोग पाया गया तो ऐसी भूमि सरकार में निहित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार भू कानून और मूल निवास जैसे उत्तराखंड के जन भावनाओं के विषयों को बेहद गंभीरता से लेगी और इन सब में सरकार ठोस पहल करने वाली है। वही प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सीएम धामी द्वारा लगातार जनहित के कार्यों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भी सरहाया जा रहा है, धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों पर पूरा देश गर्व महसूस करता है।हेमंत द्विवेदी प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड भाजपा