उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री पर यहां हुआ हंगामा, ड्रग्स विभाग भी मौन, पर जिम्मेदार कौन ?
Haldwani news हल्द्वानी के मेडिकल स्टोर में इन दिनों प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। लेकिन इस ओर ड्रग्स विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते इसकी बिक्री काफी बढ़ रही है, आज नवाबी रोड के पास एक मेडिकल स्टोर में भी प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन बेचे जा रहे थे।
जिसकी स्थानीय लोगों को जानकारी मिली, उसके बाद उनके द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी गई, मौके पर एसएसआई विजय मेहता अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लेकिन मेडिकल स्टोर में काम कर रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, वही इस घटना से आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, हल्द्वानी शहर में प्रतिबंधित दवाइयां और नशे के इंजेक्शन धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, ड्रग्स विभाग की चुप्पी बहुत सवालों के जवाब खुद ही देती है। प्रशासन और पुलिस लगातार इस पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन ड्रग्स विभाग लगातार कार्रवाई से बचते हुए नजर आ रहे हैं,