उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : वूमेंस फुटबॉल मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 7 गोल से दी करारी शिकस्त…
38वें राष्ट्रीय खेलों में आज वूमेंस फुटबॉल मैच में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में मैच खेला गया मुकाबला पहले हॉफ से ही हरियाणा के पक्ष में रहा पहले हॉफ में हरियाणा की टीम ने दो गोल करके मैच में बढ़त बना ली थी सेकंड हॉफ के बाद हरियाणा का खेल लगातार बेहतर होता चला गया और उसके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच गोल और किए जबकि तमिलनाडु की टीम मैदान में सिर्फ डिफेंस करती हुई नजर आई और एक तरफा मुकाबले में हरियाणा की छोरियों ने तमिलनाडु को 7 गोल से मैच हरा दिया है।


