उत्तराखण्ड
हरिद्वार : मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने इन मंडियों का किया निरीक्षण…
उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने आज आज हरिद्वार जनपद के लक्सर, झबरेड़ा, मंगलाौर एवं हरिद्वार मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनिल कपूर डब्बू ने यह समीक्षा की किस प्रकार मंडियों की आय को दोगुना किया जा सकता है, उपलब्ध संपत्तियों का बेहतर उपयोग हो, तथा मंडियों को देश की सर्वश्रेष्ठ मंडियों में शामिल किया जा सके।
लक्सर मंडी के समीप मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा स्थापित सिटकुल परियोजना का भी मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने निरीक्षण किया, उन्होंने बताया यह परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं, उसी प्रकार हम सभी को भी मंडियों तथा उनसे जुड़े सभी वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
मंडी परिषद अध्यक्ष ने बताया आगामी वर्ष के लिए 500 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे पूर्ण करने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकजुट होकर प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण दौरे के दौरान उपमहाप्रबंधक श्री अनिल सैनी, हरिद्वार मंडी सचिव श्री लवकेश गिरी, लक्सर सचिव श्री पंकज साह, मंडी निरीक्षक, मंडी सहायक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।





