आध्यात्मिक
हरिद्वार: DM व SSP ने दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना
हरिद्वार: श्रावण मास की पवित्र शिवरात्रि के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार स्थित ऐतिहासिक दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख-शांति व जनकल्याण की कामना की।इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर श्रद्धा और भक्ति भाव से रुद्राभिषेक किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, और प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद रही।अधिकारियों ने कहा कि श्रावण मास विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है और इस पवित्र मास में की गई पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धाभाव से कांवड़ यात्रा संपन्न करने की अपील भी की।





