उत्तराखण्ड
हरिद्वार- डीजीपी अशोक कुमार ने राजपाल सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान से किया सम्मानित।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस के कई सारे अधिकारी, इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट सेवा और विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। ऐसे में 40 बटालियन पीएससी हरिद्वार में तैनात क्वार्टर मास्टर राजपाल सिंह रावत को डीजीपी अशोक कुमार ने सराहनीय सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया है,
राजपाल सिंह रावत इससे पहले देहरादून में ट्रैफिक इंचार्ज के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं वर्तमान समय में वह 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात हैं आज उनको पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार ने सराहनीय सेवा सम्मान मेडल देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत उनके समकक्ष और अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें बधाइयां दी राजपाल सिंह रावत का कहना है की सराहनीय सेवा सम्मान पाकर वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और भविष्य में भी वह इस तरह के कार्य करते रहेंगे जिससे समाज और उत्तराखंड पुलिस की छवि बेहतर हो।