उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कौशल विकास के निदेशक हरबीर सिंह बोले हुनर होगा तो जरूर मिलेगा रोजगार, आईटीआई के 400 से अधिक का हुआ चयन…
Haldwani news हल्द्वानी के राजकीय प्रशिक्षण संस्थान में आईटीआई कर रहे छात्रों को निजी कंपनियों में प्रशिक्षण के बाद रोजगार देने की ओर आज बड़ा कदम उठाया गया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन के निदेशक हरबीर सिंह के अथक प्रयासों के बाद आज राजकीय प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में रुद्रपुर सिडकुल से 15 कंपनियां पहुंची,
जिनके द्वारा आईटीआई कर रहे 400 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण के लिए अपनी-अपनी कंपनियों के लिए चयन किया है।जहां छात्रों के ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं में से सफल छात्रों को कंपनी अपने यहा नौकरी पर रख लेगी, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक हरबीर सिंह ने बताया,
इन कंपनियों में प्रशिक्षण लेने वाले के छात्रों को रोजगार भी मिलेगा, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके, कार्यक्रम के दौरान हरबीर सिंह ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि जिन बच्चों में हुनर होगा उन्हें रोजगार मिलने से कोई रोक नहीं सकता।