उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के अलतमश ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाया लेखन कौशल, मिला ग्रीन इंडिया कलारत्न अवार्ड

हल्द्वानी: सेंट थैरेसा स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अलतमश वारिस ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रीन इंडिया आर्ट प्रतियोगिता प्रोजेक्ट 2024-2025 में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट लेखन कौशल से ‘ग्रीन इंडिया कलारत्न अवार्ड’ अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन द नेशनल एकेडमी फॉर आर्ट एजुकेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया था।
यह प्रतियोगिता देशभर के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मान को प्राप्त करना अलतमश की कड़ी मेहनत, रचनात्मक सोच और कलात्मक प्रतिभा का प्रतीक है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अलतमश को बधाई दी है। उनके पिता अली वारिस मोबाइल व्यवसाई हैं, उन्होंने बताया कि इस प्रकार के पुरस्कार न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि भविष्य में शिक्षा और करियर के क्षेत्र में भी सहायक सिद्ध होते हैं। अलतमश की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे हल्द्वानी क्षेत्र को गर्व हुआ है।







