उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की आसीन ने नीट परीक्षा में 96.98% अंक लाकर परिवार का नाम किया रोशन…
हल्द्वानी कि आसीन ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 96.98% अंक हासिल किए हैं। आसीन की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है असिन के पिता मोहम्मद शादाब ने बताया कि आसीन के फिजिक्स में 98.17% और केमिस्ट्री में 94.43% तथा बायोलॉजी में 95.19% अंक आए हैं और उन्होंने नीट की ऑल इंडिया परीक्षा में कुल 96.98 परसेंटाइल लाकर परिवार का नाम रोशन किया है।