Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: जीत गई प्रमोद की छवि, रामड़ी आनसिंह पनियाली से हारी बेला तोलिया, लगा विधायक बंशीधर की साख पर बट्टा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की सबसे हॉट मानी जा रही जिला पंचायत सीट रामड़ी आनसिंह पनियाली से निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हल्द्वानी- नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट पर भाजपा की करारी हारनिर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया।

करारी शिकस्त दी है। इस जीत ने न केवल क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

चुनावी जनसभा में विधायक बंशीधर भगत ने जनता से खुले मंच से अपील करते हुए कहा था कि यदि आप बेला तोलिया को जिला पंचायत सदस्य बनाते हैं, तो पार्टी उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएगी। लेकिन भगत का यह अति आत्मविश्वास भारी पड़ गया और मतदाताओं ने अपना विश्वास छवि कांडपाल पर जताया।

छवि कांडपाल की इस शानदार जीत के पीछे उनके पति प्रमोद बोरा की छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका और मजबूत जनसंपर्क का बड़ा योगदान माना जा रहा है। चुनाव के दौरान उनकी रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने निर्णायक भूमिका निभाई।

जीत के बाद छवि कांडपाल और उनके पति प्रमोद बोरा ने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। वह भविष्य में भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]