उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उत्तराखंड से अयोध्या धाम तक 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव : भुवन भट्ट
भाजपा नैनीताल जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने कहा कि प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में सम्पूर्ण विश्व से लाखों श्रद्धालु दर्शन को जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम ने अयोध्या धाम के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी है। हल्द्वानी रोडवेज डिपो से रोजाना बस सेवा 8:30 रात को शुरू हुई है, जिसका रिस्पांस अच्छा मिल रहा है।
यात्रियों में भी अयोध्या धाम जाने को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है यात्रियों को कहना है कि अयोध्या धाम के लिए बस सेवा शुरू होने से उनका काफी सहूलियत हुई है, अब सीधे हल्द्वानी से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज की बस चलेगी। कुछ दिनों बाद रामनगर से भी बस सेवा शुरू होने वाली है। इससे पहले यात्रियों को लखनऊ से बस बदलनी पड़ती थी, लेकिन अब बस सेवा सीधे अयोध्या धाम के लिए है। जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने बताया कि राज्य की धामी सरकार और परिवहन निगम को इसके लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं द्वार हल्द्वानी से अयोध्या धाम तक बस सेवा से श्रद्धालुओं के लिए प्रभु श्रीराम के दर्शन करना आसान हो गया है। साथ ही हल्द्वानी से अयोध्या धाम की बस सेवा से श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह बना हुआ है।