उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय प्रगति उत्सव सम्पन्न, कुलपति प्रो. लोहनी बोले- अपने दायित्वों का निर्वहन ही सच्ची देशभक्ति
हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय प्रगति उत्सव 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत और योग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।समापन अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए विवि के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि विदेश की धरती पर रहने के दौरान स्वतंत्रता का महत्व और अधिक समझ में आता है। इसलिए आजादी को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने-अपने पद पर रहकर पूरी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि देशभक्ति केवल सीमा पर नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करना भी राष्ट्र के लिए बड़ा योगदान है।प्रो. लोहनी ने कहा कि आज भारत विश्व पटल पर मजबूत स्थिति में है और इसकी आजादी पूरी दुनिया के लिए मायने रखती है। इसलिए हम सभी को रोल मॉडल बनकर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में मॉडल शिक्षा केंद्र स्थापित कर उनका संयोजन उत्तराखंड मुक्त विवि को दिए जाने पर भी प्रसन्नता जताई गई। इस दौरान पहरु पत्रिका के संपादक हयात सिंह रावत ने विश्वविद्यालय को क्षेत्रीय भाषाओं की अस्मिता का केंद्र बनाने की उम्मीद जताई और लाइब्रेरी में कुमाऊँनी-गढ़वाली साहित्य की पुस्तकों को शामिल करने का सुझाव दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विवि के संगीत विभाग की प्रस्तुतियों से हुई। योग विभाग के विद्यार्थियों ने सामूहिक और एकल योग-नृत्य प्रस्तुत किया। अकादमिक एवं शिक्षणेत्तर विभागों से भी गीत, संगीत और कविता की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, वित्त नियंत्रक सूर्य प्रताप सिंह, प्रो. पीडी पंत, प्रो. गिरिजा पांडे, प्रो. मंजरी अग्रवाल, प्रो. राकेश रयाल, प्रो. एमएम जोशी, कवि नरेन्द्र बंगारी, जन्मजेय तिवारी सहित शोधार्थी और पूरा विवि परिवार मौजूद रहा। दो दिवसीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रदर्शनी का भी सभी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशांक शुक्ला व डॉ. राजेन्द्र कैड़ा ने किया।



