उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए यह निर्देश
उत्तराखंड मंडी विपणन बोर्ड के अध्यक्षअनिल कपूर डब्बू ने रुद्रपुर निदेशालय सभागार में समस्त निर्माण खण्डों में कार्यरत तकनीकी सवंर्ग के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में प्रबन्ध निदेशक, विपणन बोर्ड, रूद्रपुर, महाप्रबन्धक (तकनीकी), विपणन बोर्ड, रूद्रपुर, समस्त उपमहाप्रबन्धक (तकनीकी) / (वि०/यां०), विपणन बोर्ड, रूद्रपुर, देहरादून व हल्द्वानी तथा निर्माण खण्डों में कार्यरत समस्त नियमित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।अध्यक्ष अनिल डब्बू द्वारा निर्माण खण्डों के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित तकनीकी संवर्ग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्त योजनाओं को भली-भाँति एवं नियत समय पर पूर्ण करने के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि परियोजना हेतु नियत स्थान का उनके द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा तथा कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्माण खण्डों के स्तर से संचालित योजनाओं को नियत समय पर पूर्ण न करने पर सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी जिम्मेदार होंगे तथा इसके लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक के दौरान अपने सम्बोधन में उनके द्वारा यह भी कहा गया कि विपणन बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनायें / कार्यों का उद्देश्य जनहित एवं कृषकों का हित होना चाहिए। विपणन बोर्ड का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि उसकी निर्माण शाखा के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं से कृषकों को अत्यधिक से अत्यधिक लाभ मिल सके तथा इसके लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।