उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता कर किया केंद्र सरकार की योजनाओं और बजट का बखान…
Haldwani news केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की केंद्र सरकार ने अगले 100 साल की नींव रखने वाला बजट पेश किया है। और रक्षा के क्षेत्र में 5.94 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। जो कि देश की आत्मनिर्भरता और रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट दिया गया है। अजय भट्ट ने कहा कि इस बार हर क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है। वही पर्यटन के क्षेत्र में स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत राज्य द्वारा भेजे जाने वाले प्रोजेक्टों के लिए भी केंद्र सरकार तत्काल बजट जारी कर रही है, ऐसे ही कई अन्य योजनाएं भी जल्द संचालित की जाएंगी।
उड़ान योजना बंद होने के बाद पंतनगर – देहरादून हवाई सेवाओं को भी पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत रखने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लोकल उत्पादों को आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिल रहा है, इसके अलावा देश में जल्द ही 740 एकल विद्यालय भी खोले जाएंगे।