उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बेरोजगारी, महंगाई भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए रखी गई लैंड जिहाद की नीव : सुमित
Haldwani news हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने लैंड जिहाद के मामले में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, अघोषित बिजली की कटौती एवं खराब सड़कों जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए लैंड जिहाद के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रही है। लालकुआं के नगीना कॉलोनी में भी सरकार ने गरीब लोगों का उत्पीड़न करने का काम किया।
उन्होंने कहा की प्रदेश की धामी सरकार के अंदर मानवता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है जब जनता भाजपा सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार,जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर घेरती है, तब हमेशा की तरह ही है लैंड जिहाद, लव जिहाद जैसे धार्मिक उन्माद के मामले को आगे बढ़ा कर लोगों ध्यान भटकाने का काम करते हैं और यही हाल उत्तराखंड के अंदर भी चल रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी नया निर्माण का कोई कार्य नहीं हो रहा है। आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है, युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मातृशक्ति अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है, लेकिन राज्य की सरकार सिर्फ लैंड जिहाद का ढिंढोरा पीटने का कार्य कर रही है।