उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओं ने तले पकोड़े, पढ़िए पूरी ख़बर
Haldwani news आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मना रहा है, वही यूथ कांग्रेस आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है, हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर आज पकोड़े तलने का काम किया।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 की सत्ता युवाओं को रोजगार देने की बात कह कर सत्ता में आए थे, लेकिन आज युवा लगातार बेरोजगार हो रहा है और सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर वर्ष करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन यहां पर युवाओं को रोजगार तो छोड़ जो नौकरियां तक चली गई हैं।
युवाओं के माता पिता ने लाखों रुपये लगाकर पढ़ाई करवाई लेकिन आज युवा बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहा है, और लगातार युवा सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य है, यहां तक कि संसद में प्रधानमंत्री पकोड़े तलने को भी एक स्वरोजगार के रूप में देखते हैं, ऐसे में युवाओं में लगातार निराशा बढ़ती जा रही है। आज यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए पकोड़े तलने का काम किया है।