उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- व्यापारियों के गजब कारनामे, पहले अतिक्रमण के विरोध में दिया ज्ञापन फिर पैरवी में खड़ा किया बखेड़ा…
हल्द्वानी में आज प्रशासन और पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन व्यापारियों द्वारा टीम का विरोध किया गया, जिसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज नहीं हो पाई, हल्द्वानी के कारखाना बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार और अन्य चौराहों के दुकानों की आगे से छोटे-छोटे फड़ लग जाते हैं, जिनसे व्यापारियों द्वारा भारी रकम अवैध तरीके से वसूली जाती है।
जबकि पूर्व में कई बार व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और कहा कि दुकानों के आगे फड़ व ठेले लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही व्यापारियों द्वारा कहा गया कि अवैध फड़ और रेड़ी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन आज जब प्रशासन की टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध किया। यहां तक हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला को भी गलत जानकारी देते हुए व्यापारियों ने बुला दिया।
व्यापारियों द्वारा कहा गया कि शहर को लूटने नहीं देंगे, पूर्व में कई बार व्यापारी यह ज्ञापन देते हैं कि दुकानों के आगे फड़ लगे हुए हैं, जो कि अवैध तरीके से लग जाते हैं, आज जब प्रशासन और पुलिस की टीम अतिक्रमण को हटाने गई तो व्यापारियों द्वारा उसका विरोध कर दिया गया। ऐसे में प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे तो कैसे करें, ऐसे में व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत होगी इसके बाद ही आगे अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी