उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – बाघ ने यहां मवेशी पर किया हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल…

हल्द्वानी में बाघ की दहशत एक बार फिर से देखने को मिली है, कमलुवागांजा में आज बाघ ने मवेशी और अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाया है, उसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है की कमलुवागांजा के देवपुर देवका में आज सुबह 10 बजे बाघ ने एक गाय और दो कुत्तों पर हमला किया है जिसमें, गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है तो वही दोनों कुत्तों को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां उनके द्वारा जंगल की तरफ कॉम बिल भी की गई है पूरा मामला फतेहपुर रेंज का है इस तरह की घटना पहले भी क्षेत्र में हो चुकी है और एक बार फिर से इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है







