Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे, पूर्व विधायक का था दीपावली मिलन कार्यक्रम, मुकदमा हुआ दर्ज…

दीपावली मिलन कार्यक्रम हो और उसमें अगर हंगामा हो जाए तो आयोजन में खलल पड़ जाता है। यह पूरा मामला है हल्द्वानी का, जहां पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में खलल पड़ गया। मामूली कहासुनी के बाद यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। मौके पर पूर्व विधायक को बीच-बचाव कराना पड़ा।

मुखानी थाना पुलिस ने लाठी-डंडे चलाने वाले पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिश्रा कुंज हाईडिल गेट काठगोदाम निवासी देवेन्द्र सिंह मेहरा ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहाकि बीती 25 अक्टूबर को भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के लालडांठ रोड स्थित कार्यालय में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात दस बजे वह कैलाश व्यू कालोनी दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी मौसेरे भाई गिरीश सिंह नेगी के साथ गया था।

आरोप है कि कार्यक्रम में मुकुल विहार कालोनी लालडांठ निवासी अजय सिजवाली पहले से मौजूद थे। यहां मौसेरे भाइयों की अजय से कहासुनी हो गई। जिसके कुछ देर बाद अजय अपने दो पुत्र व एक व्यक्ति के साथ कार्यालय में आ धमके और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहां पर मौजूद पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी व कुन्दन नयाल ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। जिसके बाद पूर्व विधायक ने मौसेरे भाइयों को इलाज के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवेंद्र को एक दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि गिरीश के नाक की हड्डी टूट गई और सिर व छाती पर गंभीर चोट आई। मुखानी थाना पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]