Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पहली बार होने जा रही है कुमाऊंनी बोली में श्रीमद् भागवत कथा, आप भी हैं आमंत्रित

Haldwani news तारा जन सेवा समिति द्वारा कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पहली बार कुमाऊनी बोली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 नवंबर से 23 नवंबर 2023 तक पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में संपन्न किया जा रहा है। इस पवित्र और भगवती कार्य हेतु समिति की एक बैठक आज गोलज्यू मंदिर हीरानगर में संपन्न हुई । बैठक में समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र मेहता द्वारा पहली बार श्रीमद् भागवत कुमाऊनी बोली में साथ कुमाऊं क्षेत्र के सम्मानित कथा वाचकों का सम्मान समारोह आयोजित किए जाने के संदर्भ में कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी दी। अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बताया 16 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकलेगी जिसमें माताएं बहने पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा में सम्मिलित होगी साथ ही गोलजू भगवान की झांकी और माँ नंदा सुनंदा की झांकी भी और साथ ही कुमाऊं के सभी वाद्य यंत्र भी कलश यात्रा में रहेंगे । कलश यात्रा गोलू मंदिर हीरानगर से प्रारंभ होकर मुखानी चौराहे से जेल रोड चौराहा होते हुए उत्थान मंच में पहुंचेगी। कथा का समय 16 नवंबर से 22 नवंबर तक दिन में 2:00 से 5:00 बजे तक रहेगा। विशाल भजन संध्या 19 और 20 नवंबर को साय 8:00 बजे से रात को रात्रि 10:00 बजे तक होगी। जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कुमाऊनी और गढ़वाली कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही 23 तारीख को हवन विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हल्द्वानी व आसपास के सभी क्षेत्रों में निमंत्रण देने का निर्णय लिया। बैठक में ऋतु डालाकोटि, वंदना पंत, संदिप भोज, योगेश जोशी, विजय मनराल, मुन्नी बिष्ट, दीप्ति चुफाल, विनोद तिवारी, गणेश गुणवंत, राशि जैन आदि उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]