उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अब सब पर रहेगी तीसरी आंख की नज़र, आईजी कुमाऊं ने किया CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण
हल्द्वानी में आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने आज पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, सीओ भूपेंद्र धौनी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने कहा राजधानी देहरादून की तरह उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर को लैस करने की योजना बनाई गई है।
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर और नैनीताल जिले में हल्द्वानी में यह कंट्रोल रूम बनाया गया है। हल्द्वानी में 90 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पूरे शहर की चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है, उन्होंने कहा सीसीटीवी पुलिस की तीसरी आंख है, क्योंकि स्टाफ कम होने के चलते कई ऐसी जगह हैं, जहां पर पुलिस की नजर नहीं पढ़ पाती है, ऐसे में सीसीटीवी उन सब जगहो पर निगाहें बनाए रखता है, साथ ही कई आपराधिक घटनाएं भी सीसीटीवी की मदद से खुलते हैं।