उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अपराधियों के हवाले शहर, चोरी रोकने में नाकाम हो रही पुलिस
Haldwani news हल्द्वानी पूरी तरह अपराधियों के हवाले है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस लकीर की फकीर बनी हुई है। पुलिस अपराधों की रोकथाम में पूरी तरह नाकाम साबित नजर आ रही है। इस क्रम में चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। रामपुर रोड में कोरियर कंपनी में धावा बोलकर चोर 1 लाख 40 हजार की नगदी ले उड़े हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर 8 में कुलदीप शर्मा की ब्ल्यू डॉट कॉम नाम से कोरियर कंपनी है। कुलदीप शर्मा ने जब आज प्रातः कोरियर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर पैरोंतले जमीन खिसक गई। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि गल्ले में रखी 1लाख 40 हजार की नगदी गायब थी। चोर रोशनदान उखाड़ कर अंदर दाखिल हुए और हाथ साफ कर दिया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जाता है कि कोरियर कंपनी के दफ्तर के पीछे लकड़ी के कुछ गिल्टे पड़े हुए थे। इन्हीं गिल्टों को दीवार से लगाकर चोर रोशनदान तक पहुंचे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी व मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बीते दिनों नैनीताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम में भी चोरों ने धावा बोल दिया था। लेकिन इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं। पुलिस इस घटना के बाद चोरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही थी।
लेकिन इस बीच कोरियर कंपनी में धावा बोलकर चोरों ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है। इस घटना ने यह भी सिद्घ कर दिया कि मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के बाद भी पुलिस नहीं चेती और गश्त नहीं बढ़ाई। जिसके चलते चोर बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं।