Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टीम को SSP ने दिया इनाम

एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को हत्या के मामले में मिली सफलता

पत्नी की हत्या कर दो बच्चियों के साथ फरार आरोपी, आया एसओजी / हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

दोनों बच्चियों को सकुशल किया बरामद

दिनांक 11.04.2024 को वादी शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व० श्री छोटे निवासी वार्ड नं०- 14 सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा अपनी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना जो सात वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी. जिसकी सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार होने के सम्बन्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न०- 168-2024, धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री उमेश मलिक द्वारा सम्पादित की गयी।

चूंकि मामला बेहद संवेदनशील एवं गम्भीर प्रवृत्ति का था जिस कम में श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र एवं सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

आदेशानुसार गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढूँढ खोज कर अन्य स्थानों बरेली, बैगलौर, अयोध्या, आगरा, रूद्रपुर आदि स्थानों में सुरागरसी पतारसी/दबिश देकर अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी सौरभ को दिनाँक 03.05.2024 को रूद्रपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

विभिन्न स्थानों में मामूर की गयी टीमों में से एक टीम उ०नि० दिनेश जोशी व उ०नि० संजीत राठौर एसओजी द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी की गयी तो मृतका का मोबाईल बरेली के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाईल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था।

इसके पश्चात उक्त टीम द्वारा मथुरा जाकर अभियुक्त की तलाश की गयी जहाँ पर टीम को पता लगा कि सौरभ अपने दोनो बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले हेतु जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु घर गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी कर रूद्रपुर में तलाश की गयी तथा अभियुक्त को रुद्रपुर गल्ला मण्डी के पास से दिनोंक- 03.04.2024 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के संग दो बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ- अभियुक्त सौरभ राज ने पूछताछ में बताया कि मैं अपनी पत्नी अस्था उर्फ अफसाना उम्र- लगभग 27 वर्ष पर आये दिन शक करता था, जिस कारण आये दिन हमारे बीच विवाद होते रहता था, तंग आकर मैंने दिनोंक- 08.04.2024 को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपने दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया। जो कि पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तारी-

सौरम राज उम्र 29 वर्ष पुत्र सोनू निवासी सुभाष कालौनी वार्ड न0- 28 रूद्रपुर उधम सिंह नगर

गिरफ्तारी टीम-

1- श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

2- उ०नि० दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव

3- उ०नि० संजीत राठौर प्रभारी एसओजी

4- हे०का० ललित श्रीवास्तव एसओजी

5- का० चन्दन नेगी एसओजी

अन्य टीम

1- ७०नि० दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर

2- उ०नि० विजय मेहता प्रभारी मण्डी

3- हे०का० इसरार अहमद

4- का० अरविन्द साईबर सैल

5- काठ राजेश साईबर सैल

प्रकरण के सफल अनावरण किये जाने पर पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने 2,500 रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]