उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : तहसीलदार कुलदीप पांडेय ने दी जानकारी,दाखिल खारिज से जुड़ी सभी समस्याएं हुई दूर…
तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे ने अवगत कराया कि
तहसील हल्द्वानी अंतर्गत दाखिल खारिज की कार्यवाही लगातार की जा रही है। दाखिल खारिज के आदेश के उपरांत उक्त एंट्री R6 पंजिका में दर्ज की जाती है। जिसके उपरांत भू -लेख पोर्टल में डाटा दर्ज कर खतौनी में ऑनलाइन प्रदर्शित होता है। परन्तु नए पोर्टल के लॉन्च होने के कारण वर्तमान में अतिथि तक ऑनलाइन डाटा प्रदर्शित नहीं हो पा रहा है।
उक्त समस्या के समाधान हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया था।
उन्होंने अवगत कराया कि तकनीक विशेषज्ञ से वार्ता के क्रम में अवगत कराया गया है की जल्द ही डाटा ऑनलाइन फैच करने उपरांत डाटा ऑनलाइन प्रदर्शित हो जायेगा। उन्होंने उक्त संबंध में संबंधित पक्षकार से कहा है कि वह उक्त आदेश जो R6 पंजिका में अंकित है की सत्यापित प्रति तहसील हल्द्वानी के रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि तहसील हल्द्वानी अंतर्गत दाखिल खारिज संबंधित कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, नियमानुसार लगातार कार्य गतिमान है, उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।





