उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में हुआ हंगामा, नवजात शिशु की मौत के बाद लापरवाही का लगाया आरोप
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जन्म लेने के आधे घंटे बाद ही एक नवजात शिशु की मौत हो गई है, वहीं परिजनों ने शिशु की जन्म के आधे घंटे बाद हुई मौत पर डॉक्टरों की लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले नरेश जो कि मजदूरी करते है, वह अपनी पत्नी रेखा की डिलीवरी करवाने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल शाम के समय आ गए और 5:30 बजे रेखा ने बच्चे को जन्म दिया,
लेकिन जन्म के आधे घण्टे बाद ही बच्चे की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया, वहीं सूचना मिलने पर यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हेमंत साहू और उनके कार्यकर्ता भी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां उनके द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल गेट पर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया, मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल के प्रिंसिपल अरुण जोशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया डॉ अरुण जोशी ने कहा कि पीड़ित इस संबंध में उनको लेकर शिकायत करें और वह पूरे घटना की जांच स्पष्टता पूर्वक कराएंगे, यदि डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों द्वारा किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही बरती गई हो तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।