उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: विद्युत चोरी पर सख्ती, बनभूलपुरा में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी में विद्युत चोरी के मामलों पर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। एसडीओ विद्युत विभाग हल्द्वानी की शिकायत पर थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में विद्युत चोरी का एक मामला सामने आया है।
विद्युत विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित स्थल पर जांच की, जहां अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने विद्युत चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार की गई है-
फसाहत मोइन उवैस पुत्र मोइन खान, निवासी निकट मदरसा इशतुउलहक, किदवई नगर।
अनवर हुसैन पुत्र भल्लन, निवासी नई बस्ती।
एसडीओ विद्युत विभाग की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि उक्त दोनों व्यक्ति अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। थाना बनभूलपुरा पुलिस ने विद्युत विभाग के साथ संयुक्त रूप से जांच कर आरोपों को सही पाया, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
विद्युत विभाग के सूत्रों के अनुसार, मामला विद्युत चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि विद्युत चोरी जैसी अवैध गतिविधियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।





