उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी पर पथराव, शीशा टूटा, कार्रवाई स्थगित
हल्द्वानी के हीरानगर वार्ड संख्या 17 में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की जेसीबी पर आज पथराव का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की भूमि पर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव है, जिसको लेकर राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची थी।इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नगर निगम की जेसीबी पर पत्थर फेंक दिए, जिससे मशीन का शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई, जिसके चलते फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है।नगर निगम की ओर से बताया गया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।





