उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसएसपी को अवैध टैक्सी संचालन की सोशल मीडिया पर मिली शिकायत, पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई…
Haldwani news हल्द्वानी शहर में अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड का संचालन किए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट को सोशल मीडिया के जरिए एक शिकायत मिली थी, डीएम कैंप ऑफिस के सामने पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड बनाकर टैक्सी का संचालन किया जा रहा था, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक राकेश मेहरा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए,
आज ट्रैफिक निरीक्षक द्वारा डीएम कैंप ऑफिस के सामने पेट्रोल पंप के बाहर अवैध तरीके से चल रहे सात टैक्सियों का चालान किया गया, टैक्सी चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उनके द्वारा उसी जगह पर अवैध पार्किंग की गई तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। हम आपको बता दें शहर में कई जगहों पर अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर पहाड़ से लेकर मैदान तक टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है और उनके में मोटी रकम भी वसूली जा रही है।