उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- SSP प्रहलाद मीणा ने डॉयल 112 सेवा का जनता से लिया फीडबैक, दिया यह संदेश
एसएसपी नैनीताल ने डॉयल 112 सेवा में जिले की पुलिस प्रभाविकता को परखा, शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उत्तराखंड पुलिस डायल 112 सेवा के अंतर्गत नैनीताल पुलिस की प्रभाविकता और रिस्पॉन्स का जायजा लिया गया।
बीते दिन 112 पर आए फोन कॉल के कॉलरों/शिकायतकर्ताओं से पुलिस कार्यवाही का फीडबैक भी लिया। साथ ही एसएसपी द्वारा जानता से अपील की गई कि किसी भी परेशानी या शिकायत व महत्वपूर्ण सूचना के लिए तुरंत टोल फ्री नंबर 112 डॉयल करें। नैनीताल पुलिस सदैव 24×7 आपकी सेवा के लिए तत्पर है।