उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- फौजी को दोस्त पर भरोसा करना पड़ा भारी, लगाई ₹8.5 लाख की चपत
सेना के एक जवान को अपने दोस्ती पर विश्वास करना भारी पड़ा है। दोस्त ने एक फौजी दोस्त को साढ़े आठ लाख की चपत लगा दी, दोस्त ने पहले एटीएम का पिनकोड पता कर लिया और फिर रकम निकालता रहा, पिथौरागढ़ जनपद के तहसील तेजम निवासी चंद्र भानु इटवाल सेना में कार्यरत है। हल्द्वानी पुलिस में ताहिर देते हुए कहा है कि करीब एक साल पहले वह छुट्टी पर आया था।
इस दौरान पिथौरागढ़ जाने से पहले हल्द्वानी में अपने दोस्त कमलेश सिंह मर्तोलिया के घर दोनहरिया अंबानगर में रुका था, एक दिन वह एटीएम में पैसा निकालने गया, जहां उसका दोस्त भी उसके साथ था। इस दौरान उसका दोस्त कमलेश ने पैसे निकालते हुए एटीएम का पिन नंबर देख लिया, रात को वह कमलेश के यहां ही रुका तो उसने एटीएम निकाल लिया।
वापसी में दिल्ली जाने पर उसने देखा कि उसके पास एटीएम नहीं है, उसने कमलेश को फोन किया तो उसने कहा कि एटीएम उसके घर रह गया है, जिसे वह उसके घर पहुंचा देगा। करीब एक साल तक चंद्र भानु जम्मू कश्मीर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहा, इस बीच कमलेश से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद आया, बाद में उसने घर आकर बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि खाते से 8.50 लाख रुपये की रकम निकाली जा चुकी है।
खाते से पैसे निकले होने की जानकारी मिलते उसके होश उड़ गए, बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से जगह-जगह पैसे निकाले गए हैं, पीड़ित फौजी ने पुलिस में तहरीर देते हुए दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में हल्द्वानी पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।