Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : एसओजी और पुलिस ने शहर के इन 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार…

*प्रेस नोट**SSP NAINIITAL प्रहलाद मीणा का जुआरियों पर कड़ा एक्शन है* *चाय पर चर्चा तंदूरी चाय की दुकान में हो रही थी अवैध जुए की चर्चा* *एसओजी तथा हल्द्वानी पुलिस टीम ने छापेमारी कर 09 जुआरियों को नगदी के साथ किया गिरफ्तार**रामनगर पुलिस की गिरफ्त में भी आये 03 जुआरी* *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* समस्त थाना /चौकी प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। *जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार जुआरियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।* इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र* के मार्गदर्शन *पुलिस उपाधीक्षक श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* तथा *प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में पुलिस तथा एस0ओ0जी0 टीम द्वारा छापेमारी के दौरान दिनांक 25.02.2025 को *चाय पर चर्चा तंदूरी चाय नामक दुकान* कालाढूंगी रोड हल्द्वानी क्षेत्र से *09 जुआरियों को लूडो के दाने (डाईश) के माध्यम से हार–जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार* किया गया। *जिस चाय की दुकान में जुआ चल रहा था उसके मालिक और दुकान को किराए पर लेकर चलाने वाले शुभम शर्मा नाम के व्यक्ति के संबंध में भी जांच* की जा रही है!*गिरफ्तारी* 1. पंकज बिष्ट पुत्र स्व० बच्ची सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल2. योगेश गोस्वामी पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल 3. रितेश कुमार पुत्र शंकरानन्द निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं0 12 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, 4- चेतन अरोरा पुत्र किशन अरोरा निवासी विष्णुपुरी गली नं0 10 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल5- योगेश सिंह पुत्र चन्द्र मोहन सिंह निवासी भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल 6- प्रियांशु पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं0 13 थाना हल्द्वानी,नैनीताल 7- अजय फर्त्याल पुत्र नरेन्द्र सिंह फर्त्याल निवासी मल्ला फतेहपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल, उम्र 32 वर्ष,8- अभिषेक आर्या पुत्र राजू राम निकासी कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल9- रवि गुप्ता पुत्र स्व० धर्मपाल गुप्ता निवासी मण्डी गेट, बरेली रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल *बरामदगी*▪️नगदी कुल 22,250.00 रुपए,▪️एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर 02 अदद लूडो दाना (डाइस) मय प्लास्टिक की छोटी डिब्बी,*पुलिस टीम*1- रोहताश सिंह कोतवाली हल्द्वानी2- एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़3– हे०कानि० ललित श्रीवास्तव एसओजी हल्द्वानी4- कानि० सन्तोष बिष्ट 5- चालक कानि० जगदीश भण्डारी कोतवाली*रामनगर पुलिस-* *हार-जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार*एसएसपी नैनीताल द्वारा दिये गए निर्देश पर *प्रभारी कोतवाली रामनगर मौ0 यूनुस* के नेतृत्व ने पुलिस टीम द्वारा *रेलवे मैदान ऊटपड़ाव* रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे *03 व्यक्तियों को जुएँ के फड में धनराशि 10100/- रुपये नगद व 02 ताश की गड्डियो के साथ गिरफ्तार* कर थाने में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये। जिनकी तलाश जारी है। *गिरफ्तारी-*1. जहीर अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेन ग्राउऩ्ड के पीछे वाहिदनगर थाना वाहिदनगर बिजनौर उ0प्र0 2. नौशाद पुत्र मौ0 सत्तार अहमद उम्र 22 वर्ष नि0 गैस गोदाम उठपड़ाव थाना रामनगर जिला नैनीताल 3. भूरा पुत्र सौकत अली उम्र 42 वर्ष नि0 मोती मस्जिद खताड़ी रामनगर नैनीताल। *गिरफ्तारी टीम-*1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल 2. उ0नि0 जोगा सिंह3. हे0कानि नसीम अहमद4. का0 महबूब आलम5. कानि0 IRB ललित नेगी 6. कानि0 IRB बृजपाल सिंह

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]