आध्यात्मिक
हल्द्वानी- श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनाकर भक्तजन हुए श्रद्धा से सराबोर…
गौड़धड़ा बिठौरिया नंबर-एक (हर्षिता गार्डन) में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस का आरंभ व्यास श्री केवलानंद जोशी (शास्त्री) द्वारा देवी भजन जय भगवती देवी नमो वरदे… से प्रारंभ कर महाराज शान्तनु की सुन्दर कथा से उपस्थित भक्तजनों को भक्ति मार्ग और सनातन धर्म की महत्ता की जानकारी दी तथा महाराज शान्तनु के विवाह और देवदत्त के भीष्म प्रतिज्ञा और उस प्रतिज्ञा से उनका नाम भीष्म पितामह पड़ने की अति कर्णप्रिय कथा व उनको प्राप्त इच्छा मृत्यु के वरदान से उपस्थित सभी सनातन धर्म प्रेमियों को अवगत कराया तथा कथा के बीच में मां जगदम्बा की स्तुति के अनेक भजनों का श्रवण उनके साथ आई भजन मंडली द्वारा समस्त कथा प्रेमियों को कराया जैसे जै मैय्या दुर्गा भवानी… ओ मां मेरी नैय्या है तेरे हवाले… इस दौरान व्यास जी ने अपनी संतानों को संस्कारवान बनाने के लिए माता-पिता के कर्तव्य, गृहस्थ के कर्तव्य से उपस्थित भक्तजनों को अवगत कराया प्रतिदिन की भांति आज भी कथा का समापन भी जगदम्बा की आरती जगजननी जय-जय मां के साथ हुआ।
इस दौरान व्यास जी सहित उनके साथ आई पंडितों की मंडली, भजन मंडली और गौड़ धड़ा निवासी भक्तजन लक्ष्मीकांत पांडेय, ललित सजवाण, सुरेश तिवारी, विनोद जोशी, दिनेश जोशी, गोपाल सिंह कार्की, गिरीश धरियाल, आनंद कर्नाटक, मुकेश सजवाण, पूरन काण्डपाल, देवेन्द्र कठायत, ललित चौधरी, भुवन जोशी, मुन्नी चौहान, विजय लक्ष्मी, चंदन नेगी, जेएस जीना और तारा पाण्डेय उपस्थित रहे।