उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : शिल्पकार सेवा संस्थान का शुल्क हुआ 31सौ,संस्थान के सह मंत्री विनोद कुमार पिंनू ने रखा था प्रस्ताव…

कुमाऊँ शिल्पकार सेवा संस्थान की अहम बैठक में आज सर्व सम्मिति से कुमाऊँ के शिल्पकारो के लिए संस्थान का शुल्क बिजली और सफ़ाई सहित 3100 रुपये कर दी गई जो शुल्क पहले 5100 था, इस प्रस्ताव को संस्थान के सह मंत्री विनोद कुमार पिंनू ने दिया जिसको सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने सर्व सम्मिति से पास किया विनोद कुमार पिंनू ने अध्यक्ष से.नि. कैप्टन हरीश चन्द्र जी का आभार व्यक्त किया । बैठक में प्रकाश चंद्र,रमेश चन्द्र,हरीश सिनौली,संजय शेखर,जीवन बनौली,नवल किशोर,त्रिलोक बनौली,राजेंद्र लाल,माधव राम एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे








