उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीनियर PCS ऋचा सिंह ने कराटे ब्लैक बेल्ट विजेता बच्चों को किया सम्मानित
हल्द्वानी में अपर निदेशक प्रशिक्षण एवम सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने कराटे गेम्स के ब्लैक बेल्ट विजेता बच्चों को आज प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। कोच वीरेंद्र राठौड़ के सानिध्य में 6 बच्चों ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया है, जिनका आज हल्द्वानी आईटीआई में अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया, जिसमें मुख्य रूप से पावना खाती, फरीन सैफी, विशाल डसीला, कनिका जोशी, रिया जोशी एवं हर्षित जोशी ने पिछले 4 सालों की कड़ी मेहनत के बलबूते ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।
कोच वीरेंद्र राठौड़ ने बताया बच्चों ने कई प्रतियोगिताएं खेली इसके बाद उन्हें ब्लैक बेल्ट मिली है। ऐसे में आज अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह से सम्मानित होकर बच्चे खुद को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। ऋचा सिंह ने ब्लैक बेल्ट हासिल किए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी चेतन भट्ट, उमा जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।