उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीनियर पीसीएस हरबीर सिंह बने देवदूत, सड़क हादसे में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार…
Haldwani news उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस अधिकारी वर्तमान में चीनी मिल बाजपुर के महाप्रबंधक हरबीर सिंह ने एक बार फिर से देवदूत बनकर एक घायल की मदद की है, पूरा मामला हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के पास का है, जहां पर एक महिला स्कूटी पर सवार थी, जो कि अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिसके पैर में काफी चोट आ गई।
वहीं मौके से गुजर रहे चीनी मिल के महाप्रबंधक हरबीर सिंह ने तत्काल महिला को अपने गाड़ी में बैठाकर हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका उपचार कराया । बताया जा रहा है कि महिला का नाम मीना कोहली है, जो की कमलुवागांजा की रहने वाली है, साथ ही वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। वह लोगों के घरों में काम करती है, जिससे उसके परिवार की आजीविका चलती है।
महिला की चोट के चलते उसकी आजीविका पर कोई प्रभाव ना पड़े, इसको देखते हुए हरबीर सिंह ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए महिला को आर्थिक मदद के तौर कर नकद सात हजार रुपए दिए ताकि उसे कोई दिक्कत न हो, साथ ही पूरा इलाज भी करवाया। घायल महिला ने हरबीर सिंह का धन्यवाद किया और कहा ऐसे कम ही अधिकारी मिलते हैं, सड़क पर घायलों के उपचार को प्राथमिकता देते हुए मदद को आगे आते हैं। सीनियर पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह के ऐसे कई किस्से हैं, जहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की है, जिन्हें लोग कभी मसीहा तो कभी देवदूत के नाम से जानते हैं।