उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपाल सिंह भाकुनी का निधन, चित्रशिला घाट में हुआ अंतिम संस्कार, विधायक सुमित हृदयेश ने दी अंतिम विदाई

हल्द्वानी: वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपाल सिंह भाकुनी का शनिवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जनसेवा और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले भाकुनी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
अंतिम संस्कार के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक सुमित हृदयेश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “भूपाल भाकुनी का जीवन समाज के प्रति समर्पण, सादगी और सेवा भावना का प्रतीक था। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति के हित की चिंता की और कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनका जाना सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।”
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दें।
गौरतलब है कि भूपाल सिंह भाकुनी के पुत्र वरुण प्रताप भाकुनी भी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता हैं, जो कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। भूपाल सिंह भाकुनी के सामाजिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।







