उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- स्कूली बच्चों ने धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती
हल्द्वानी के सुभाष नगर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में स्कूली बच्चों ने एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। बच्चों ने कार्यक्रम में बोस की जीवनी और स्वतंत्रता सेनानियो के जीवन को आधार बनाकर नृत्य, गीत, और नाटक के माध्यम से उन्हें याद किया।
इसके साथ ही, छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानी की शौर्यगाथाओं को साझा करने के लिए विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन नए ऊर्जा और राष्ट्रीय भावना की भरपूर भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ।
साथ ही नगर निगम के सहयोग से मतदाता दिवस को लेकर भी स्कूली छात्रों ने जागरूक किया और पेंटिंग प्रतियोगिता की गई इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वही संरक्षक दीप चंद्र पाठक ने बताया की कॉलोनी वासियों से सहयोग उनके द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें सभी स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।