उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- RSS प्रचार विभाग ने पत्रकारों संग मनाया होली मिलन, सामाजिक समरसता का दिया संदेश
हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचार विभाग ने मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रामपुर रोड स्थित अतिथि रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जहां संघ के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव की बधाई दी और फूलों की होली खेली।कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी ने होली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “होली सामाजिक सद्भाव और समरसता का पर्व है। यह पर्व हमें सत्य और न्याय की जीत का संदेश देता है, जैसा कि भक्त प्रह्लाद की भक्ति और होलिका के अंत की कथा हमें सिखाती है। अहंकार और अन्याय का अंत निश्चित है, और सत्य की हमेशा विजय होती है।”इस अवसर पर जिला प्रचारक जीतेंद्र ने पत्रकारों की समाज में भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “पत्रकार अपने लेखन, प्रस्तुति और निष्पक्ष विश्लेषण के माध्यम से समाज में जागरूकता लाते हैं। उनकी रचनात्मकता, सत्यनिष्ठा और साहस प्रशंसा के योग्य हैं।”उन्होंने कहा कि होली भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है, जो सभी को एक रंग में रंगकर समाज में भाईचारे का संदेश देती है।कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचार प्रमुख हेम पांडे, जिला प्रचार प्रमुख प्रदीप लोहनी, धीरेश पांडे, आशीष सत्यबली और अनुज गुप्ता समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान होली के पारंपरिक महत्व को रेखांकित किया गया और समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।


