उत्तराखण्ड
कालाढूंगी- बरसात से हल्द्वानी रामनगर हाईवे बंद, रूट किए गए डाइवर्ट, अलर्ट मोड पर एसडीएम रेखा कोहली
नैनीताल जिले में भारी वर्षा के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। यहाँ हल्द्वानी से रामनगर को जोड़ने वालीं सड़क कालाढूंगी क्षेत्र के चकलुआ के पास बनी पुलिया बारिश के पानी के तेज बहाव के चलते टूट गई है।
जिसके चलते सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है। ट्रैफ़िक को सिंगल साइड से चलाया जा रहा है। तेज बारिश के चलते सड़क के दूसरे हिस्से पर भी खतरा मंडरा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची कालाढूंगी की एसडीएम रेखा कोहली और पुलिस टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है। वही रेखा कोहली ने बताया की रामनगर और हल्द्वानी से आने और जाने वाले यात्रियों को दूसरे सड़क मार्गो से भेजा जा रहा है।