उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बारिश से नंधौर नदी उफान पर, डंपर बहने से मचा हड़कंप(वीडियो)

हल्द्वानी: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर तराई क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को महज एक घंटे की तेज बारिश के चलते नैनीताल जिले के चोरगलिया क्षेत्र में स्थित नंधौर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
तेज बहाव के कारण नदी में उपखनिज से भरा एक डंपर बह गया। हालांकि, समय रहते सतर्कता बरतते हुए नदी में मौजूद अन्य 1192 डंपर चालकों ने अपने वाहनों को किनारे सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बारिश थमने के बाद जब पानी का बहाव कम हुआ, तो श्रमिकों ने डूबे हुए कुछ डंपरों को बाहर निकाला। इसके बाद वाहनों की सुरक्षित निकासी का सिलसिला शुरू हुआ। स्थानीय प्रशासन और श्रमिकों की तत्परता से एक बड़ा नुकसान टल गया।







