उत्तराखण्ड
हल्द्वानी (रेलवे अतिक्रमण) आईजी निलेश आनंद भरणे ने अतिक्रमण को लेकर कही यह बात…
Haldwani news रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के साथ बैठक कर मुनादी भी कर ली गई है, साथ ही अतिक्रमण अभियान के लिए 14 कंपनी पैरामिलिट्री और पांच कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स की मांग की गई है इसके अलावा गढ़वाल मंडल से भी पुलिस अधिकारी और सिपाहियों की डिमांड की गई है।
सभी फोर्स 8 जनवरी तक हल्द्वानी पहुंच जाएगी। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पुलिस माहौल खराब करने वालों को भी चिन्हित कर रही है इसके लिए एलआईयू के साथ ही खुफिया तंत्र को भी तैनात किया गया है। सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा से भी पूरी निगरानी रखी जा रही है, हाईकोर्ट के आदेशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।