उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) बनभूलपुरा को अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार… जानिए क्या बोले डीएम और एसएसपी…
Haldwani news हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है। लेकिन उससे पहले ही पुलिस और प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आएगा, उसके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल जितनी भी फोर्स आएगी उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है साथ ही अतिक्रमण अभियान के लिए जेसीबी और पोकलैंड की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जा रही है, कानून व्यवस्था के तहत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं अतिक्रमण हटाने का काम रेलवे को करना है, अभी पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।